ब्रेकिंग न्यूज़

 मतदाताओं से मतदान करने बनाया जा रहा जागरूकता रील्स
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पर्वों की तरह हिस्सा लेकर करें अपने अधिकार का प्रयोग
लोकतंत्र के पर्व में सारे काम छोड़ पहले करे मतदान बेहतर राष्ट्र निर्माण में दें अपना योगदान
बलरामपुर : स्वीप कार्यक्रम के जिले में खंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास जारी है। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत् लोगों को जागरूक करते हुए सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसी क्रम में जनपद सीईओ बलरामपुर के द्वारा दूरस्थ अंचल ग्राम पंचायत खड़ियादामर के  बसाहट बचवार में पहुंच कर मतदाताओं के बीच लोकतंत्र की महापर्व में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अपने घरों और आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने प्रेरित किया।

युवा मतदाताओं द्वारा बनाया जा रहा जागरूकता रिल्स

जिले के युवा पीढ़ियों एवं नए मतदाताओं के द्वारा मतदान हेतु जागरूकता रील्स बनाकर आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, आधुनिक युग में तकनीकियों का युवाओं के द्वारा बेहतर उपयोग करते हुए बदलते दौर के साथ लोगां को जागरूक करना अच्छी पहल है। युवा मतदाताओं द्वारा मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा जा रहा है कि आगामी 7 मई को जिले में मतदान है और निष्पक्ष और शत्-प्रतिशत मतदान हम सबकी जिम्मेदारी है सभी मतदाता विशेषकर महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को अपना मत अवश्य दें।

मतदाताओं को दिलाई जा रही निष्पक्ष मतदान की शपथ

मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है कि भारतीय लोकतंत्र की मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए बिना किसी प्रलोभन व भेदभाव के सभी निर्वाचनों में भाग लेंगे। इस माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन में भाग लेने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook