ब्रेकिंग न्यूज़

  दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रारंभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चलित मतदान दलों द्वारा घर-घर जाकर कराया जा रहा मतदान
बलरामपुर : लोकसभा चुनाव के तहत् सरगुजा लोकसभा सीट के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग का कार्य शुरू हुआ। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग 29 एवं 30 अप्रैल 2024 निर्धारित किया गया है। लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व 40 प्रतिशत से अधिक ऐसे दिव्यांग जो मतदान केन्द्र तक जाने में सक्षम नहीं है, उन्हें घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
 
 
जिले में होम वोटिंग सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 18 मतदान दल गठित किए गए हैं। मतदान दल के द्वारा निर्धारित घरों में पहुंचकर मतदाताओं से वोटिंग कराई जा रही है। जिससे कोई भी पात्र मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में मतदान से वंचित न हो, मतदाताओं द्वारा घर पर ही बैलेट पेपर से अपने मताधिकार का उपयोग किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook