ब्रेकिंग न्यूज़

 पी.एल.वी. एवं जिला चिकित्सालय ने मिलकर किया महिला मानसिक रोगी का रेस्क्यू
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बेमेतरा : पी.एल.वी चेतन सिंह व सोनिया राजपूत ने जिला चिकित्सालय बेमेतरा एवं सिटी कोतवाली बेमेतरा विभाग की प्रभारी मैंटेन श्रीमती आरती दत्ता एवं महिला आरक्षक क्रं. 162 श्रीमती रामबती नेताम के साथ मिलकर गनेशिया बाई मानसिक महिला रोगी को रेस्क्यू किया है। बेमेतरा में नगर वासियों द्वारा जानकारी दिये जाने पर 27-30 वर्षीय महिला जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, के पास जाकर उससे मिलकर बातचीत करने के उपरांत उसे रेस्क्यू कर जिला अस्पताल बेमेतरा में प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया। 

प्राथमिक उपचार में महिला प्रथम दृष्टया मानसिक रोगी होना दर्शित हुई। पी.एल.वी. एवं टीम के साथ मिलकर उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय लाया और वहां से महिला मानसिक रोगी के परिजनों का पता नही मिलने के बाद उसे अग्रिम उचित चिकित्सकीय ईलाज हेतु मानसिक चिकित्सालय सेन्दरी बिलासपुर भेजे जाने हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा से रिफरल आदेश प्राप्त कर महिला मानसिक रोगी को मानसिक चिकित्सालय सेन्दरी, बिलासपुर प्रेषित किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook