महासमुंद : दावा-आपत्ति आवेदनों का निराकरण चयन समिति द्वारा पदवार निराकरण सूची जारी
महासमुंद 21 मई : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय महासमुन्द द्वारा पूर्व में विभिन्न पदों का पदवार पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी, जिसमें अभ्यर्थियों से अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित तिथि तक प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदनों का निराकरण चयन समिति द्वारा पदवार निराकरण सूची जारी किया गया है। निराकरण सूची जिले की वेबसाईट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद में एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द के सूचना पटल पर चस्पा की गई हैं।
Leave A Comment