मतदान केन्द्र पर अंकित होने लगी विशिष्टियां
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समय पर पूरा करने के दिए निर्देश
बेमेतरा : लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में पहचान एवं मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीले रंग के पृष्ठ (बेक ग्राउंड) पर काले रंग से विशिष्टियां अंकित अंकित की जाने की शुरुआत हो गयी है।
जिसमें निम्न विशिष्टयां अंकित हो रही है - लोकसभा निर्वाचन-2024, लोकसभा क्षेत्र का क्रमांक एवं नाम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का क्रमांक एवं नाम, मतदान केन्द्र का क्रमांक एवं नाम, मतदान केन्द्र में सम्मिलित क्षेत्र, मतदान तिथि, मतदान का समय अंकित करना होगा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार तत्काल कार्रवाई समय-सीमा के भीतर पूरी करने के निर्देश दिये।
Leave A Comment