दुर्ग : छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय में “नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी“ विषय पर आॅनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
दुर्ग 20 मई : छत्तीसगढ़ शासन की बेहद महत्वपूर्ण एवं विकासपूरक योजना, “नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी“ के संबंध में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा, दुर्ग में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.एन.पी.दक्षिणकर की पहल पर डाॅ. सुधीर उपरित, अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया, यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त विभिन्न महाविद्यालयों एवं पाॅलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी। निबंध हिन्दी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में लिख सकते थे। निर्धारित तिथि तक विभिन्न इकाईयों के छात्र-छात्राओं से प्राप्त निबंधों को कोडिंग करने के पश्चात राज्य के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन निबंध की मौलिकता, विषय की स्पष्टता, निबंध के संघठन एवं समग्र प्रभाव के आधार पर किया गया। विशेषज्ञों से प्राप्त मूल्यांकन में दिये गये अंकों का योग कर तीन विजेता घोषित किए गए।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डाॅ. उपासना वर्मा, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, द्वितीय स्थान पर राजेन्द्र नाग, मत्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा एवं तृतीय स्थान पर कु. मीमांसा बरेठ, दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौघोगिकी महाविद्यालय, रायपुर ने प्राप्त किया। विजेताओं को कुलपति डाॅ.एन.पी.दक्षिणकर जी ने बधाई देते हुए कहा है कि वे छत्तीसगढ़ शासन की इस बेहद महत्वपूर्ण योजना के ध्वजवाहक बने और निबंध में लिखी बातों को जन-जन तक पहुॅचाए।
Leave A Comment