ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : सौर सामुदायिक सिंचाई योजना ग्राम बोरेन्दा, वि.खं. पाटन (सोलर पंप के माध्यम से असिंचित कृषि भूमि की सुनिश्चित होगी सिंचाई व्यवस्था)

दुर्ग 20 मई : छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) दुर्ग द्वारा ग्राम बोरेन्दा विकासखंड पाटन में खारून नदी में निर्मित उपलब्ध जलस्त्रोत से असिंचिंत कृषि भूमि की सिंचाई सुविधा तथा ग्राम के तारबांध तालाब को निस्तारी हेतु भरे जाने के साथ-साथ भूजल संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से विशेष योजनांतर्गत सौर सामुदायिक सिंचाई योजना प्रारंभ किया गया है। इस योजना से ग्राम बोरेन्दा के कुल 217 कृषकों 102.95 हेक्टेयर असिंचिंत कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा साथ ही साथ निस्तारी हेतु 03 तालाबों को भरे जाने की भी योजना है। कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु प्रतिबंधित लाॅकडाउन अवधि में भी शासन द्वारा सौर ऊर्जा परियोजना के क्रियान्वयन में विशेष छूट दी गई है। जिसके तहत् क्रेडा द्वारा परियोजना का क्रियान्वयन बहुत तीव्र गति से किया जा रहा है। इस योजना की कुल लागत 3.30 करोड रु. है। 

विदित हो कि ग्राम बोरेन्दा के कृषको को उक्त प्रस्तावित कृषि भूमि में सिंचाई सुविधा नहीं होने के कारण वर्षा आधारित खरीफ फसल का भी उपज सही ढंग से नही हो पा रहा है, तथा क्षेत्र असिंचिंत होने के कारण सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ता है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ.ग. शासन के निर्देेशानुसार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों के मांग अनुसार उक्त सिंचाई परियोजना को विशेष योजनांतर्गत स्वीकृति दी गई हैं। लाॅकडाउन समयावधि में क्रेडा के इस परियोजना से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल रहे है, साथ ही साथ उन्हें आगामी समय में सिंचाई सुविधा मिलने से फसल की उपज सुनिश्चित होने की पूरी उम्मीद हैं जिला प्रशासन द्वारा कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। 

सार्वजनिक हित के इस कार्य में सौर सामुदायिक सिंचाई योजना बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। वर्तमान में पाईप लाईन विस्तार कार्य, कंट्रोल रूम निर्माण कार्य तथा सौर पैनलों की स्थापना के लिए काॅलम स्ट्रक्चर की कार्यवाही प्रगतिरत है। इस परियोजना के क्रियान्वयन से आसपास के ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा अन्य क्षेत्रों में भी सौर सामुदायिक सिंचाई परियोजना स्वीकृत कराये जाने हेतु मांग की जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook