ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : सुराजी मितान लाॅकडाउन में भी घर घर पहॅुच दे रहे आर्थिक सहायता राशि

लाॅकडाउन अवधि में पेंशन, मजदूरी व आर्थिक सहायता राशि करीब 6.48 करोड़ से अधिक का किया भुगतान

सूरजपुर 21 मई : कोविड-19 संक्रमण व प्रभाव से आमजनों को सुरक्षित रखने के लिए लाकडाउन लागू है। इस अवधि में आर्थिक रूप से लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने घर पहुंच शासन की सहायता राशि में पेशन सेवा बुजुर्गो, जरूरतमंदों तक पहुचाने वालें सुराजी मितानों को मनरेगा मजदूरी भुगतान सहित पीएम सहायता राशि सुरक्षित वितरण सें लाकडाउन के उद्देश्य को सार्थक करनें में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लाॅकडाउन अवधि के मार्च माह से अबतक के लिए प्राप्त हुए आंकड़ों की माने तो पेंषन भुगतान 6.48 करोड़ का किया गया है जिसमें 322 पेंषन मितानों के द्वारा 58931 हितग्राहियों को लाभ पहुॅचाया गया है। सुराजी मितानों नें राषि वितरण कर अपनी सेवा भाव के जज्बे सें सभी को प्रभावित किया है। बहरहाल आपको बताते चलें कि लाकडाउन में सबसे बड़ी चुनौती लोगों को घरों तक पैसे वह भी उनके मजदूरी सहित शासन की विभिन्न सहायता राशि को प्रतिदिन घर घर दस्तक देकर पहुंचा रहे हैं। 

इससे बैंक शाखाओं में ,एटीएम केंद्रों तक मिलों सफर करने के बाद राशि आहरण जैसी गंभीर परेशानियों से लोगों को राहत देने के साथ बैंकों व एटीएम पर भी काफी हद तक दवाब को इन्होंने अपनी मेहनत से कम करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे ही सुराजी मितान खज्जाद हुसैन है कि जो लाकडाउन के अवधि में सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बसदेई में सुबह 7 से दोपहर 3 तक घरो पर तो कभी पंचायत भवन सें करीब 256 सें अधिक लोगों को मजदूरी, पेंशन ,बचत खाते का पैसा व पीएम सहायता राशि वितरण कर चुके है। जिसमें उनके द्वारा मनरेगा मजदूरी की राषि 1 लाख 60 हजार का भुगतान किया है। वैसे तो खज्जाद पैरो से दिव्यांग है लेकिन उनके हौसले आसमान छुॅ लेने वाले है जिनका कार्य सराहनीय है। 

उन्होंने बताया कि यह वक्त पैसे कमाने से अधिक सेवा कमाने का वक्त है हम सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। जिलें के कलेक्टर श्री सोनी खुद को हर दिन लोगों के बीच पहुचकर उनकी जरूरत को समझकर कार्यो को करते हुए देख हमें भी अपने क्षमता अनुसार काम करने की प्रेरणा मिलती हैं इसी कारण वे अपनी शारीरिक समस्या नजर अंदाज कर सुबह 07 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्राम बसदेई पंचायत भवन व घर-घर जाकर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए करीब 256  लोगों को आर्थिक सहायता राशि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वितरण करते हैं। इनके जैसे जिलें में सैकड़ों सुराजी मितानों द्वारा लाकडाउन में अपनी सेवा लगातार सुबह से शाम तक वितरण कर लोगों तक आर्थिक सहायता राशि पहुचा रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook