जशपुरनगर : धर्मजीत, रेशमा, सरला, सुरजराम सकुशल घर वापसी पर छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का जताया आभार
जशपुरनगर 21 मई : प्रदेश सरकार की सार्थक पहल से नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण राज्य में निर्मित लाॅकडाउन की स्थिति में अन्य राज्यों में फंसे श्रमिको की सकुशल घर वापसी पर उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है। कोरोना वायरस की विषम परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिक और यात्री बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। ऐसे विषम परिस्थिति में इन सभी लोगों की सकुशल गृह जिला वापसी के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल की पहल से चलाये जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में हैदराबाद के विजयवाड़ा में लाॅकडाउन के चलते फंसे श्रमिकों की उनकी गृह जिले में वापसी का सपना साकार हो पाया है जिनमें विकासखंड जशपुर, फरसाबहार एवं पत्थलगांव के 9-9 श्रमिक, विकासखंड बगीचा एवं दुलदुला के एक-एक, इसी प्रकार विकासखंड मनोरा के 4 एवं विकासखंड कुनकुरी के 03 श्रमिक शामिल है। लाॅकडाउन की स्थिति में विजयवाड़ा में फंसे श्रमिकों ने बताया कि इस कठिन समय में प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग करते हुए उन्हें सहायता राशि, राशन आदि उपलब्ध कराया गया है। इनके अलावा सभी श्रमिकों की सकुशल घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की पहल की गई साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की जानकारी लगातार प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से मिलती रही।
इसके परिणाम स्वरुप ही श्रमिकों की सकुशल घर वापसी हो पाई है। ऐसा ही कहना है जिले के विकासखंड जशपुर के ग्राम जुरतेला निवासी धरमजीत, तरईडाड़ निवासी सुरजराम, झरगांव की रहने वाली रेशमा, संध्या एवं अन्य का जो हैदराबाद के विजयवाड़ा रोजगार की तलाश में गए थे। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जहां इस महामारी से संक्रमित होने का डर एवं खाने-पीने की चिंता उन्हे सता रही थी साथ ही घर वापसी उनके लिए किसी सपने के समान ही था।
जिला श्रम पदाधिकारी श्री आजाद सिंह पात्रे ने बताया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी की गई निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर पे श्रमिको द्वारा संपर्क कर अपना नाम पंजीयन करवाया गया एवं श्रमिकों को राज्य में वापस लाने के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी दी गई। सही समय में मिली जानकारी से ही वे स्टेशन पहुॅेचकर ट्रेन पकड़ने में सफल हुए और उनकी घर वापसी की कामना पूरी हुई। जिले के दूरस्थ पहाड़ी एवं वनांचलो में रहने वाले लोगों का जिले में वापस आने पर आॅंखे खुशी से नम हो गई।
Leave A Comment