समय-सीमा की बैठक संपन्न, पंचायत निर्वाचन हेतु कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देष
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं वनमंडलाधिकारी श्री जे0आर0भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय एवं श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने समाधान के नोडल अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि ऐसी पंचायते जो संवेदनषील है अथवा संभावना है ऐसी पंचायतों का दौरा कर आकलन करते हुए रिपोर्ट जमा करें एवं सभी समाधान नोडल अपनी पंचायतों की रिपोर्ट तैयार करें जिससे पंचायत चुनाव को सुगमता से कराया जा सके। इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारियों को क्षेत्र का दौरा करने कहा एवं दुरुस्त होकर कार्य करने के निर्देश दिए जिससे निर्वाचन सफलतापूर्वक पूर्ण हो सके। चुनाव के सफल संचालन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि चुनाव के दौरान बिजली का समस्या नहीं होना चाहिए इसे दुरुस्त करने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा की चुनाव के दौरान बिजली का समस्या ना हो सभी टीम को दुरुस्त होकर कार्य करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को खाने-पीने की उचित व्यवस्था मतदान दलों के लिए करने कहा जिससे मतदान दलों को मतगणना करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, साथ ही परिवहन विभाग से गाड़ी की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को साथ लेकर कार्य करने कहा है जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या पैदा न हो जिसमें सभी सेक्टर क्षेत्रों में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गये। महाविद्यालयों में मतदान के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा जिससे सभी युवा अपने मतदान क्षेत्र में निर्भीक होकर मतदान कर सकें।
कलेक्टर ने जिले की सभी नगरीय क्षेत्रों में निर्वाचित अध्यक्षों एवं पार्षदों के पदभार ग्रहण की जानकारी ली। उन्होंने समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए स्वच्छता एवं अन्य क्षेत्रों में दुरुस्त होकर नियमित रूप से कार्य करने कहा एवं वार्डवार आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय निवार्चन के अंतिम व्यय लेखा अभ्यर्थीयों से 22 जनवरी तक पूर्ण रूप से जमा कराने के निर्देष दिये।
Leave A Comment