ब्रेकिंग न्यूज़

 राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में शिक्षार्थियों में दिखा उत्साह
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर 17 मार्च 2024 दिन रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले में महापरीक्षा अभियान हेतु पंजीकृत 6763 महिला एवं 2237 पुरुष कुल-9000 शिक्षार्थियों के लिए 176 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। 17 मार्च 2024 को आयोजित परीक्षा में विकासखण्डांे से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 8054 षिक्षार्थी महापरीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 6 हजार 197 महिला, 1 हजार 857 पुरूष शामिल रहे।
 
ऐसे षिक्षार्थी जिनका पूर्व में पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत प्रमाणीकरण नहीं हुआ, जिनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में पढ़ाई किया गया अथवा जो बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा में शामिल होने हेतु पंजीकृत किए गए वे उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत 17 मार्च 2024 को आयोजित राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित हुए।
 
विकास खण्ड रामचन्द्रपुर के परीक्षा केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला नगरा में सास-बहू की जोड़ी द्वारा एक साथ परीक्षा दिया गया है। श्रीमती सैनी नगेषिया उम्र 61 वर्ष (सास) एवं श्रीमती पुष्पा नगेषिया उम्र 34 वर्ष (बहू) दोनो सास-बहू हैं। परीक्षा में ग्राम पंचायत गम्हिरिया के श्रीमती गीता सिंह उम्र 34 वर्ष एवं श्रीमती प्रिती सिंह उम्र 36 वर्ष दोनों महिला षिक्षार्थी गोद में छोटा बच्चा के लेकर परीक्षा देने केन्द्र तक पहंुचे। विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थी उत्साह पूर्वक परीक्षा लिखने आये। परीक्षा में अधिक उम्र के पुरुष एवं महिला शिक्षार्थी भी सम्मिलित हुए। विकासखण्ड स्तर पर राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा को सफल बनाने के लिए टीम बनाकर मॉनिटरिंग किया गया। आने वाले समय में सफल शिक्षार्थियों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने एवं उनके कौषल विकास किये जाने पर जोर दिया जाएगा।
 
जिला स्तर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री हीरालाल पटवा के द्वारा परीक्षा केन्द्र ओबरी, बरियाडीह, जामवन्तपुर, देवगंई, चन्दनपुर कोईरीपारा एवं जेलपारा का एवं श्री बंधेष सिंह सहायक संचालक के द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के परीक्षा केन्द्र बरियाडीह एवं जरहाडीह अवलोकन किया गया। इसी प्रकार श्री रामप्रकाष जायसवाल जिला मिषन समन्वयक समग्र षिक्षा बलरामपुर के द्वारा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर, श्री मनोहर लाल जायसवाल सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बलरामपुर के द्वारा विकासखण्ड शंकरगढ़, श्री षिवकुमार उपाध्याय सहायक जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बलरामपुर के द्वारा राजपुर एवं श्री आनंद प्रकाष गुप्ता सहायक जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बलरामपुर के द्वारा विकासखण्ड कुसमी के परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया गया। अवलोकन में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित होना पाया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook