ब्रेकिंग न्यूज़

 भारतीय वायु सेना में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
बलरामपुर: भारतीय वायु सेना भारतीय/गोरखा (नेपाल की एक जाति) पुरुष उम्मीदवारों को 28 मार्च से 05 अप्रैल 2024 तक, समूह ’वाई’ (गैर तकनीकी) चिकित्सा सहायक पद हेतु भर्ती रैली में शामिल होने हेतु आमंत्रित करती है। चिकित्सा सहायक हेतु उम्मीदवार अविवाहित, जन्म 24 जून 2003 से 24 जून 2007 के मध्य, केन्द्र या राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 12वीं परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण तथा चिकित्सा सहायक (डी.फार्मा/बी.एस.सी.) हेतु विवाहित अथवा अविवाहित उम्मीदवार जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2005 के मध्य,
 
न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंको के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही नामांकन के समय स्टेट फार्मेसी काउंसिल या फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) से वैध पंजीकरण के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा/बी.एस.सी. अनिवार्य है। भर्ती रैली का आयोजन 28 मार्च 2024 (केवल 10$2 उम्मीदवारों हेतु) एवं 03 अप्रैल 2024 (केवल फार्मेसी डिप्लोमा/बी.एस.सी. उम्मीदवारों हेतु) लाल परेड ग्राउंड, भोपाल, मध्यप्रदेश मे किया जायेगा। विस्तृत विज्ञापन एआईआरएमईएनएसईएलईसीटीआईओएन डॉट सीडीएसी डॉट ईन पर प्राप्त कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook