प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्व सहायता समुह के महिलाओं से करेंगे संवाद
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के 11 स्थानो पर किया जायेगा प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का आयोजन
बलरामपुर : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 06 मार्च को प्रातः 11 बजे वर्चुअल रूप से जुड़कर स्व-सहायता से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। इस हेतु प्रदेश के 270 स्थानों में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बलरामपुर रामानुजगंज जिले के चिन्हांकित 11 स्थान जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर के नया बस स्टैंड व ग्राम पंचायत भवन डौरा, विकासखण्ड राजपुर के धान मंडी प्रांगण व ग्राम पंचायत बरियों बाजार, विकासखण्ड शंकरगढ़ के कन्या हाई स्कूल ग्राउंड,
विकासखण्ड कुसमी के जनपद पंचायत कुसमी व चांदो के फारेस्ट रेस्ट हाउस मैदान, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के रामानुजगंज में दीनदयाल उपाध्याय सभागार व सनावल के दुर्गा मंदिर प्रांगण, विकासखण्ड वाड्रफनगर के हाई स्कूल ग्राउंड व रघुनाथनगर के हाई स्कूल ग्राउंड में किया जाएगा। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को चिन्हांकित उक्त स्थानों में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
Leave A Comment