ब्रेकिंग न्यूज़

 मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिला स्तरीय हब संचालन के लिए 08 पदों पर की जानी है संविदा भर्ती
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
अभ्यर्थी 29 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
 
बलरामपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रला योजना ‘‘मिशन शक्ति‘‘ की शुरुआत की है। मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला स्तरीय हब संचालन के लिए 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृत प्राप्त हुई है।
 
जिसके अन्तर्गत जिला मिशन समन्वयक का 01 पद, जेन्डर विशेषज्ञ के 02 पद, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ के 02 पद, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा मल्टी टास्क स्टॉफ के 01-01 पदों की संविदा भर्ती की जानी है। इस संबंध में अभ्यर्थी 29 फरवरी 2024 तक निर्धारित प्रारूप में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत डाक के द्वारा आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट  Balrampur.gov.in का अवलोकन व महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय बलरामपुर से संपर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook