ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले के 30 पहाड़ी कोरवा विद्यार्थी ऐतिहासिक एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने दिखाई हरी झंडी
 
आईआईटी(आईएसएम) धनबाद और बीआईटी सिंदरी के साथ अन्य पर्यटक व दार्शनिक स्थलों का करेंगे भ्रमण
 
बलरामपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई प्रधानमंत्री जनमन योजना से जहां एक ओर विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभन्वित कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी होती है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने और दूसरों के अनुभव से सीख लेकर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर पाएंगे।
 
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्कुलों में अध्यनरत विशेष पिछड़ी जनजाति (पहाड़ी कोरवा) के 30 मेधावी विद्यार्थियों को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और बीआईटी सिंदरी का निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। इसके साथ ही साथ विद्यार्थी झारखण्ड के ऐतिहासिक और दार्शनिक स्थलों का भी भ्रमण 15 से 18 फरवरी तक करेंगे। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने विद्यार्थियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और सभी को सुखद और सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook