ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने निःशक्तजन विवाह व क्षितिज योजनांतर्गत हितग्राहियों को किया प्रोत्साहन राशि प्रदान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

दंपतियों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर दी शुभकामनाएं
 
बलरामपुर : शासन के मंशानुरूप समाज कल्याण विभाग की निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 2 दिव्यांगों को कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक दिव्यांग को 50 हजार रुपए की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई है। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्होंने दो दिव्यांग छात्रों को क्षितिज अपार संभावनाएं योजना के तहत शिक्षा प्रोत्साहन के रूप में 7 हजार रुपए की राशि प्रदान की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने को कहा।  
 
ज्ञातब्य है कि निःशक्तजन विवाह योजना के अंतर्गत विवाहित दम्पति में से एक के निःशक्त होने पर 50 हजार रूपये और दोनों के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभान्वित रामबरत मरावी ने बताया कि निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना गृहस्थ प्रारंभ करने में दिव्यांगों के लिए बहुत उपयोगी है। राज्य शासन ने दिव्यांगजनों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि वे जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें तथा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो। दिव्यांग हितग्राहियों में रामप्रताप यादव एवं रामबरत मरावी को निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कर लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार आमोस तिर्की एवं गया शंकर को क्षितिज अपार संभावनाएं योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।
 
इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook