पुलिस अधीक्षक व एसडीएम को गरमायी समारोह में दी गयी विदाई एवं किया गया सम्मान’
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा,नई जगह कुछ न कुछ जरूर सीखता : संभागायुक्त श्री राठौर
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन की टीम ने जिले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : कलेक्टर श्री शर्मा
बेमेतरा : पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह (आईएएस) व अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी साजा श्री विश्वास राव मस्के का गरमायी समारोह में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वही नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू का स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता स्थानांतरण होकर, पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही, अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह (आईएएस) सीईओ ज़िला पंचायत राजनादगाँव हुआ है।श्री मस्के डिप्टी कलेक्टर जशपुर पदस्थ किया गया है। सभी का गुरुवार को सर्किट हाउस प्रांगण में गरमायी विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
Leave A Comment