ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : कलेक्टर ने किया नारायणपुर कवारेंटाइन सेंटर का मुआयना
बेमेतरा 20 मई :-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल मंगलवार को नारायणपुर हाई स्कूल स्थित कवारेंटाइन सेंटर पहुंच कर जायजा लिया, तथा मजदूरों से बात-चीत कर वस्तुस्थिति से अवगत हुये। उन्होने क्वारेंटाइन सेंटर मे सभी आवश्यक जरुरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिए। इस दौरान पर एसडीएम नवागढ़ श्री डी आर डाहिरे, तहसीलदार कु. रेणुका रात्रे, नायब तहसीलदार रोशन साहू , सीएमओ नगर पंचायत मारोे कोमल ठाकुर, सुशील कुमार साहू, माधो सिह ठाकुर, नारायणपुर सरपंच बिसाहू साहू, उपसरपंच चोला वर्मा, पूर्व उपसरपंच सुरेश साहू, सचिव संतोष कुम्भकार एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook