नवीन न्यायालय भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास 9 तारीख को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : माननीय मुख्य न्यायाधिपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर श्री रमेश कुमार सिन्हा 9 फरवरी (गुरुवार) को सायं 5ः00 बजे नवीन जिला न्यायालय भवन का वर्चुअल भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। ये नवीन जिला न्यायालय भवन कलेक्ट्रेट के पास निर्मित होगा। भवन के लिये 7.04 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है। भूमि पूजन में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधिपति श्री गौतम भादुड़ी, जो कि जिला न्यायालय बेमेतरा के पोर्टफोलियो न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे।
उक्त भवन निर्माण तकरीबन 12 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा। निर्माण कार्य हेतु राज्य शासन द्वारा राशि स्वीकृत कर दी गयी है। नवीन जिला न्यायालय भवन में, अधिवक्ता कक्ष, शासकीय अभिभाषक कार्यालय आदि भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा।
Leave A Comment