एनडीआरएफ की टीम ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों को सिखाए आपदा से निपटने के तरीके
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
28 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्कूलों में होंगे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण पर शिविर
कोरिया : राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ओडिशा की टीम द्वारा जिला सेनानी जिला एवं अग्निशमन अधिकारी श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में सोनहत के स्वामी आत्मानंद स्कूल के लगभग 200 छात्र- छात्राओं तथा शिक्षकों को स्कूल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन के पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। विदित हो की एनडीआरएफ ओडिशा की टीम द्वारा 6 फरवरी से 28 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों तथा शिक्षकों को आपदा प्रबंधन से बचाव पर डिमॉन्सट्रेशन दिया जायेगा।
Leave A Comment