ब्रेकिंग न्यूज़

महतारी वंदन योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : महतारी वंदन योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिला स्तर पर श्री अमेंद्र कश्यप डाटा एंट्री ऑपरेटर हेल्पलाइन नंबर 9993341600 ,श्री सत्यनारायण यादव डाटा एंट्री ऑपरेटर 9399100356, विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत श्रीमती बलवंती तिर्की परियोजना अधिकारी 7974264045, श्री अमर तरफदार डाटा एंट्री ऑपरेटर 99 77907160, विकासखंड राजपुर अंतर्गत श्रीमती अमृता भगत परियोजना अधिकारी 706750 8639, श्री लालता प्रसाद डाटा एंट्री ऑपरेटर 9713035735, विकासखंड शंकरगढ़ अंतर्गत श्री राहुल सिंह परियोजना अधिकारी 9685999669, श्री विष्णु यादव डाटा एंट्री ऑपरेटर 916570 2407,
 
विकासखंड कुसमी अंतर्गत श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता प्रभारी परियोजना अधिकारी 7999351960, मोहम्मद नजमुस उद्दीन डाटा एंट्री ऑपरेटर 8120047806, विकासखंड रामचंद्रपुर श्री विनय कुमार यादव परियोजना अधिकारी 7987381564, श्री दुलाल दास डाटा एंट्री ऑपरेटर 9754131646, विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत श्रीमती सुजीता पटेल प्रभारी परियोजना अधिकारी 9617609413, श्री राजधानी आयम डाटा एंट्री ऑपरेटर हेल्प लाइन न.7879222039, विकासखंड रघुनाथ नगर अंतर्गत श्रीमती कमलावती मरावी प्रभारी परियोजना अधिकारी 7999925997, श्री चंद्रकेश साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर हेल्प लाइन न.9584502947 है साथ ही महतारी वंदन योजना के विभागीय समन्वय हेतु श्री बसंत मिंज जिला कार्यक्रम अधिकारी मोबाइल नंबर 7974543179 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook