ब्रेकिंग न्यूज़

 केवल दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेला 31 जनवरी  को रायपुर में
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की उपसंचालक डॉ. (श्रीमती) शशिकला अतुलकर द्वारा जानकारी दी गयी कि दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 31 जनवरी 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन) राजभवन के बाजू में, सिविल लाइन्स रायपुर में आयोजन किया जा रहा है।
 
इस शिविर में बालाजी फाइनेंस एण्ड कंसलटेंसी रायपुर, टीएसएलटी मण्डी प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, प्रोटोकास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शांता टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड, सुनिल स्पांज प्राइवेट लिमिटेड, एस्केयर फूड एण्ड बेवरेजेस प्रा० लि० रायपुर एवं डॉ रेडीस फॉउडेशन, अम्बुजा मॉल, सिटी सेंटर मॉल, करेंसी टॉवर, कलर्स मॉल रायपुर के नियोजक भाग लेंगे। रोजगार मेले में दिव्यांगजनों में से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, क्लर्क, सुपरवाइजर, मृत्य, असिस्टेंट, सेल्स मेन, हेल्पर, फिल्ड मार्केटिंग, फिल्ड एक्सेक्यूटिव, डिलीवरी एक्सेक्यूटिव, रिसेप्शनिस्ट, एवं सेल्स एक्सेक्यूटिव पदों पर साक्षात्कार लिया जाएगा।
 
जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 08 वीं उत्तीर्ण से स्नातक व उससे अधिक योग्यताधारी इस मेले में भाग ले सकते है। मेले में आवेदक को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना। कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। रहने एवं खानपान की व्यवस्था भी आवेदक को स्वयं करनी है। मे में आवेदक को जिला रोजगार कार्यालय पंजीयन कार्ड, जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण-पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण-पत्र (यदि आरक्षित श्रेणी से है) तथा पासपोर्ट आकार के 02 फोटो लाना अनिवार्य है। कार्यस्थल राया एवं रायपुर रहेगा।इसके अतिरिक्त अनुभवी दिव्यांगजनों के लिए 1 से 5 वर्ष के अनुभव के आधार भी रिक्तियों की पूर्ति मेले में की जायेगी। अनुभव प्रमाण-पत्र साथ में लाना अनिवार्य है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook