महासमुंद : शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया पुलिस कॉन्स्टेबल
जिले में आज मंगलवार (21 जनवरी) की सुबह सरायपाली थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने एक हेड कॉन्स्टेबल को पकड़ा है बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी तभी गाड़ी से अवैध शराब बरामद हुआ गाड़ी में हेड कॉन्स्टेबल विरेंद्र भोई भी सवार था पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंचायत चुनावों में यह शराब ओड़िसा से छत्तीसगढ़ में खपाने के मकसद से लाई जा रही थी। हवलदार जिले के सिंघोड़ा थाने में पदस्थ था। पुलिस आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है ।
Leave A Comment