ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के प्रसारित संदेश का किया गया श्रवण
 
कार्यक्रम का उद्देश्य नये मतदाताओं को जागरूक कर मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराना है:-कलेक्टर
 
निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
 
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव श्री लोकेश कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप उक्त कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री राजीव कुमार के नवीन मतदाताओं के नाम संदेश का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी व नवीन मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी व कैम्पस एम्बेसडर का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन मतदाताओं को ईपीक कार्ड का वितरण किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook