ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

’’वोट जैसा कुछ नही वोट जरूर डालेंगे हम’’
 
विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और अधिकारी- कर्मचारियों को किया जायेगा सम्मानित

कोरिया : 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज जिला पंचायत ऑडिटोरियम में दोपहर 01.00 बजे स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नवीन मतदाताओं को मुख्य अतिथि के हाथों ईपिक कार्ड एवं बैज वितरण किया जायेगा। इसी कड़ी में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी तथा अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
 
इस अवसर पर स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाती, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाती जायेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook