ब्रेकिंग न्यूज़

गणतंत्र दिवस की हो समुचित तैयारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-रकबा समर्पण पर विशेष ध्यान देवें अधिकारी

- राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाये प्रगति

- मतदाता सूची में नाम जोड़ने से कोई भी ना हो वंचित

दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी, धान खरीदी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य, समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हेतु अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों के अनुरूप संपूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे गणतंत्र दिवस रिहर्सल में सभी अधिकारियों की उपस्थिति जरूरी है। गरिमा के अनुरूप देश-भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हो। इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने के लिए चयन सूची का समिति द्वारा भली-भांति जांच कर ली जाए। उन्हांेने कहा कि जिन विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति होना है वे वाहन की उपलब्धता के लिए जिला परिवहन अधिकारी को अवगत कराए।

केप कव्हर की व्यवस्था व रकबा समर्पण पर जोर
 
धान खरीदी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि जिले के 92 प्रतिशत किसान धान बेच चुके हैं, वहीं 88 प्रतिशत् किसानों ने रकबा समर्पण किया है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने प्रतिकूल मौसम को ध्यान में रखते हुए खरीदे गये धान को सुरक्षित रखने केन्द्रों में डेनेट व्यवस्था और केप कव्हर की समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो किसान अभी तक धान नहीं बेच पाये है, उस पर राजस्व विभाग की टीम नजर रखे। वहीं जो किसान अपने उपार्जित धान बेच चुके हैं वे किसी दूसरे का धान और दोबारा ना बेच सकें। ऐसे किसानों का रकबा समर्पण किया जाए। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण में नियुक्त नोडल अधिकारी को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य नियंत्रक को पंजीकृत ट्रेडर्स का स्टॉक जांच कराने और 10 जनवरी तक कटे डी.ओ. के आधार पर धान का उठाव हेतुे मिलर्स का सत्यापन कराने निर्देशित किया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook