सबके राम. मंगल भवन, अमंगल हारी से गूंजा बैकुण्ठपुर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राम कीर्तन की गूंज और दीया की रोशनी से कोरिया हुआ राममय
प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त उत्साह
अयोध्या से श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण
आस्था का पर्व पर कलेक्टर- एसपी सहित सैकड़ों साक्षी
कोरिया : बैकुंठपुर के प्राचीन मंदिर देवराहा बाबा में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़े थे। मन्दिर की साफ- सफाई लगातार की जा रही थी। मानो 22 जनवरी दीपावली हो! घर, परिसर को साफ-सफाई के साथ चारो ओर मंगल भवन, अमंगल हारी, द्रबहु सुदसरथ, अजिर बिहारी राम सिया राम, जय जय राम की धुन सुनाई पड़ रही थी।
Leave A Comment