ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : संकल्प के 15 छात्र-छात्राओं ने जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा क्वालीफाई की
जशपुरनगर : जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 15 छात्र-छात्राओं ने माह जनवरी 2020 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा  गत वर्ष के कट ऑफ परसेंटाइल के आधार पर क्वालीफाई की है ।

 संकल्प शिक्षण संस्थान के महेन्द्र बेहरा, नीता सिंह, नमिता दास, अनुप भगत, ललिता पैंकरा, अनमोल टोप्पो, सूरज पैंकरा, सुनैना खलखो, पूर्णिमा पैंकरा, उमेश कश्यप, रूस्तम मिंज, लोकेष कश्यप, रोजमेरी तिर्की, उदित कुमार चैहान, शेखर सारथी ने उत्कृष्ट प्रदर्षन कर जे.ई.ई. की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है । इस वर्ष कुल 38 बच्चे  जे.ई.ई. परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और कुल 14 बच्चे मई 2020 में होने वाली एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें सामान्य वर्ग के 01, अपिव के 03, अनुसूचित जनजाति के 10 एवं अनुसूचित जाति के 01 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। ये सभी बच्चे आगामी अप्रैल 2020 में आयोजित होने वाली जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में शामिल होंगे। कुछ बच्चों का प्रदर्शन औसत रहा है और वे क्वालीफाई नहीं कर पाये है। उन पर संस्थान द्वारा विशेष फोकस कर तैयारी करायी जा रही है।

संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर निलेश महादेव क्षीरसागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर के.एस. मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर ,संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,शिक्षक प्रमोद यादव, अभिषेक आनंद, विषाल पाण्डे, मुकेश वर्मा, अश्विनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, गजेन्द्र साहु, राजेन्द्र प्रेमी, प्रभात मिश्रा, अवनीश पाण्डे, शांति कुजूर, मानसिंह खाण्डेय, नरेश मिश्रा, दीपक महतो, दिलीप राम, प्रदीप नायक एवं रंजन भारती ने बधाई दी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook