ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम में लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन
बलरामपुर 19 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले के समस्त क्षेत्रों को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की स्थिति में जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्य के निर्वहन हेतु लगाये गये कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन की गई है। जिसमें प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक जल संसाधन विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री उमेश गुप्ता एवं जिला कार्यालय बलरामपुर के फर्राश श्री राजेन्द्र किस्पोट्टा, शाम 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक जिला पंचायत के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री रामरूप एवं जनपद पंचायत बलरामपुर के तकनीकी सहायक श्री लक्ष्मी नारायण सिंह तथा रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक जिला पंचायत के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री मनोज गुप्ता एवं जिला कार्यालय बलरामपुर के चौकीदार श्री उदय गुप्ता की ड्यूटी लगाई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook