प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस के लिए 12 लाख रूपये की राशि मंजूर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस के लिए 12 लाख रूपये की राशि मंजूर दी है। तहसील बैकुंठपुर के ग्राम गोल्हाघाट के मेहीलाल एक्का की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस प्रथम पत्नी सुमित्रा एवं द्वितीय पत्नी आरती, ग्राम सारा के सूर्यदीप की पानी डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्री प्रीतपाल एवं ग्राम बडेसाल्ही के रतुराम की पानी डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्री सुमार साय के लिए क्रमशः 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई हैं।
Leave A Comment