ब्रेकिंग न्यूज़

 संभागायुक्त और कलेक्टर ने किया माधो वाटिका (ठगड़ा बांध) का अवलोकन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
-अधिकारियों के साथ मोटर बोटिंग का आनंद लिये

-छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ

दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग और भिलाई सीमा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 16 करोड़ की लागत से माधो वाटिका (ठगड़ा बांध) सौंदर्यीकरण एवं पिकनिक स्पॉट का निर्माण कराया गया है। बांध के बीचों बीच बने आईलैंड और चारों ओर बने पाथवे पर दुधिया रोशनी में इस बांध की खुबसुरती बढ़ा दी है। सोमवार की संध्या 7 बजे संभागायुक्त श्री एस¬.एन. राठौर और कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अधिकारियों के साथ माधो वाटिका (ठगड़ा बांध) सौंदर्यीकरण का घुमकर अवलोकन किये। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बांध में मोटर बोटिंग का आनंद भी लिए और चौपाटी में बैठकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुप्त उठाया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook