ब्रेकिंग न्यूज़

 योजना तभी सफल, जब जरूरतमंद को मिले लाभ- श्री अनुपम मिश्र

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 

उजाला समूह ने सुनाया ‘बेटी हूंरू उजाला लाऊंगी’

कोरिया : विकसित भारत संकल्प यात्रा महज एक यात्रा ही नहीं बल्कि जिले के ग्रामीण इसे एक पर्व की तरह मना रहे हैं। भारत सरकार की योजनाओं को नजदीक से देख रहे हैं, समझ रहे हैं और उसका लाभ भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम आमी में आयोजित कार्यक्रम भारत सरकार के उपभोक्ता संरक्षण मामले में संयुक्त सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा कोरिया जिले के नोडल अधिकारी श्री अनुपम मिश्रा का स्वागत करीब 70 वर्षीय महिला ने पारंपरिक सुवागीत ‘चल झूला झूल..गोंदा के फूल’ गीत गाकर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook