प्रधानमंत्री जनमन योजना
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने शिविर का किया गया आयोजन
हितग्राही मूलक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने प्रशासन प्रतिबद्ध
बलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के साथ सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत जोकापाट एवं कुसमी के चैनपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उप आयुक्त एनइएसटीएस भारत सरकार श्री गौरव पवार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री राकेश सोनी शामिल हुए। उप आयुक्त श्री गौरव पवार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा विशेष पहल करते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही हैं।
Leave A Comment