जिले के वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संकल्प यात्रा के तहत उत्साहपूर्वक शामिल हुए ग्रामीण
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
बलरामपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं के प्रचार के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में यात्रा रथ जिले के अंदरूनी इलाकों के ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। जिसके अंतर्गत रामचंद्रपूर विकासखंड के सनावल, कामेश्वरनगर, वाड्रफनगर के तुगवा, मझौली तथा शंकरगढ़ के मानपुर, हरगावा में पहुंची और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। संकल्प यात्रा स्थल में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप विकसित भारत बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा शपथ लिया गया, साथ ही शासन की योजनाओं सम्बन्धी जानकारी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प सन्देश को ग्रामीणों ने तन्मयता से सुना।
Leave A Comment