स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ विद्यालय बलरामपुर में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : स्वामी आंत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय बलरामपुर में भारत के महान् गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. एन.के. देवागंन, सहायक प्राध्यापक श्री ओमशरण शर्मा, शिक्षा विभाग के डी.पी.ओ.श्री एच.एल.पटवा एंव संस्था के प्राचार्य श्री सी.एस.पी.गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यकम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला समन्वयक श्री रविशंकर श्रीवास ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए कुल 105 छात्र/छात्राओं ने गणित के माडल/चार्ट/निंबंध तथा क्विज आदि प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के दूरस्थ अंचल में स्थित इस जिला के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर अवसर है।
Leave A Comment