ब्रेकिंग न्यूज़

 आरटीए के तहत् भरे जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
जशपुरनगर : शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से प्रारंभ होगी। निजी शैक्षणिक संस्थाओं में ऑनलाइन जानकारी अनुसार प्रारंभिक कक्षा में 25 प्रतिशत् सीट, गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनाथ, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव बच्चों के लिए आरक्षित रखी गई है। अभिभावक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए एक मार्च 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। 

संबंधित अभिभावकों को सूचित किया गया है कि वे ऑनलाइन आवेदन कर सभी संबंधित दस्तावेज जैसे कि बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का पहचान पत्र का सत्यापन हेतु निवास प्रमाण पत्र, जिस वर्ग में आवेदन किए हैं उस वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र या बीपीएल प्रमाण, पत्र बच्चे का दिव्यांग प्रमाण पत्र, ऑनलाइन किए गए आवेदन की प्रति के साथ संबंधित नोडल अधिकारी के स्कूल में जमा करें। अभिभावकों को यह सूचित किया गया है कि वे अपने बच्चे के लिए एक बार ही ऑनलाइन आवेदन करें। उसी आवेदन में एक से अधिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन करें। सहायक नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में उपयोग के संबंध में प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook