ब्रेकिंग न्यूज़

 खेदीबाई का घर की सपना हुआ साकार

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

दुर्ग : प्रधानमंत्री आवास योजना से खेदी बाई की घर बनाने का सपना साकार हुआ है। दुर्ग शहर के पंचशील नगर वार्ड क्रं. 1 में रहने वाली श्रीमती खेदी बाई सिन्हा के पति की मृत्यु आज से 19 बरस पहले एक सड़क दुर्घटना में हो गई। उन्होंने अपने तीन बच्चों का भरण-पोषण व जीवन यापन के लिए दैनिक मजदूरी के कार्य को अपनाया। बच्चों कीे शिक्षा एवं विवाह कार्य में उनकी जमा पंूजी खर्च हो जाने के कारण खेदीबाई के पक्के घर का सपना अधूरा रह गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिलने पर उन्होंने भी आवेदन प्रस्तुत किया।
 
योजनांतर्गत मकान निर्माण की स्वीकृति मिलने पर श्रीमती सिन्हा के बैंक खाते में सीधे राशि हस्तांतरित की गई है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पूर्व की तरह स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य की सेवाएं तो बहुत सालों से देती आ रही है परन्तु पक्का आवास वाला यह योजना अपने-आप ही बहुत ही अलग एवं महत्वपूर्ण है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook