कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निराकरण करने दिए निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे - श्री विनय लंगेह
सूचना का अधिकार के तहत अब ऑनलाइन आवेदन व जानकारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा, एक-एक योजनाओं की मॉनिटरिंग
‘मोदी की गांरटी‘ घर-घर तक पहुंचे यह सबकी जिम्मेदारी
कोरिया : विधानसभा निर्वाचन कार्य संपन्न होने के बाद आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के सभी अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा व दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे- कलेक्टर श्री लंगेह ने सबसे पहले बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्यालय समय पर पहुंचे और अपने अधीनस्थ कर्मियों को भी समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दें। समय पर नहीं आने पर कार्यवाही की जाएगी। श्री लंगेह ने कहा कि कार्यालय में आने के बाद कार्यालय से बाहर घूमने फिरने न जाए क्योंकि इससे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते हैं।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री लंगेह ने राजस्व संबंधी प्रकरणों पर जानकारी लेते हुए जिले के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार को नामांतरण, बटांकन एवं सीमांकन प्रकरण को समय सीमा के भीतर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने बैकुण्ठपुर तहसील कार्यालय में लंबित प्रकरण पर नाराजगी जताया और संबंधित तहसीलदार को नियमित रूप से बैठकर सभी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
Leave A Comment