ब्रेकिंग न्यूज़

 विकसित भारत सकल्प यात्रा को सफल बनाने जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी ने दिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम को सफल बनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक में बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित किया जा रहा है। जिससे योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्व तरीके से पहुंचाया जा सकें। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित करना होगा ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाया जा सकें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook