ब्रेकिंग न्यूज़

विकसित भारत संकल्प यात्रा  कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े ज़िले के किसान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

रबी फसलों के उन्नत कृषि तकनीक के तरीकों के बारे में दी गयी जानकारी 

 
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के महत्व के बारे में बताया 

बेमेतरा : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम सभी के समवेत प्रयास से ही भारत विकसित बनेगा। हम सभी को पूरी निष्ठा और बेहतर प्रयासों से ही भारत को विकसित बनाना है। मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी का कृषकों को संबोधन का सीधा प्रसारण से कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में  ज़िले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये हुए कृषक  वर्चुअल जुड़े । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री एम.डी. डड़सेना, उप संचालक कृषि, जिला बेमेतरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा जिला के राष्ट्रीय स्तर के मिलेनियम अवार्ड प्राप्त कृषक श्री नेमसिंह साहू, जैविक खेती के मास्टर ट्रेनर, श्री धनेश्वर साहू एवं प्रगतिशील कृषक डॉ. खोमराम साहू तथा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन करने वाले बजाज फायनेन्स के प्रतिनिधि श्री रघुवेन्द्र रघुवंशी  उपस्थित थे।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook