मतगणना के संबंध में कलेक्टर ने ली प्रेसवार्ता
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच होगी मतगणना-कलेक्टर
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जिले के दानों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना की तैयारी के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना होना है। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के विधानसभा क्षेत्र 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए मतगणना का कार्य लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में स्थित स्ट्रांग रूम में प्रेक्षकों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में की जाएगी।
Leave A Comment