ब्रेकिंग न्यूज़

 विधानसभा निर्वाचन 2023 : जशपुर, पत्थलगांव  और कुनकुरी विधानसभा के ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम पहुंचाकर किया गया सील
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में भारी सुरक्षा बल के साथ पत्थलगांव और कुनकुरी विधानसभा के मशीनों को सुरक्षित लाया गया जशपुर स्ट्रांग रूम  
 
स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है सुरक्षा बल 
 
3 दिसम्बर को होगी मतगणना
 
जशपुर : जशपुर जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान पश्चात पत्थलगांव विधानसभा एवं कुनकुरी विधानसभा की मतदान सामग्रियों को ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव एवं कुनकुरी विधानसभा के मतदान सामग्री को स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी में सुरक्षित सुरक्षा बल के साथ रखा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर की अगुवाई में ईवीएम मशीनों को सुरक्षा बल के साथ शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर, डोडकाचौरा में सुरक्षित पहुंचाया गया एवं स्ट्रांग रूम को सील किया गया। जशपुर विधानसभा के के ईवीएम मशीनों के पेटियों को पहले ही सुरक्षित सील बंद कर स्ट्रांग रूम में रखा गया है।