पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया
रायपुर : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने जसपाल सिंह रंधावा नाम के व्यक्ति को दुर्ग से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपी रेत व्यवसायी है. आरोपी के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. बता दें कि आज विधानसभा में भी मंत्री को धमकी देने का मामला उठा था जिसके बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन को इस बात की जानकारी दी है. गृह मंत्री ने सदन में कहा कि, 'धमकी देने वाले को जसपाल सिंह रंधावा को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है'. गृह मंत्री ने कहा कि अजय चंद्राकर ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, FIR के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Leave A Comment