त्रुटिवश अंकित ’’संपत्ति के ब्यौरे’’ को विलोपित कर जारी किया गया शुद्धि पत्र
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 अक्टूबर को रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के साथ सर्व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के कार्यवाही विवरण में सभी अभ्यर्थियों को 03 बार अपने ’संपत्ति के ब्यौरे’ त्रुटिवश अंकित हो गया था। इस पंक्ति में शब्द ’’संपत्ति के ब्यौरे’’ त्रुटि का परिमार्जन करते हुए उक्त शब्द को विलोपित किया गया है। कार्यवाही विवरण का शेष अंश यथावत रहेगा।
Leave A Comment