बटाइकेला Bsnl टावर पर बिजली विभाग ने वायर मीटर उखाड़ा
क़ादिर रज़वी
जशपुर /बटाइकेला
मामला र जिले के कभी रहे आदर्श ग्राम बटाइकेला की है। ग्रामीणों के काफी जद्दोजेहद के बाद बंद पड़ा bsnl टावर चल ही नही दौड़ रहा था और 3G की सेवा भी चालू कर दिया गया था जो कि 4G से ज्यादा स्पीड था पर आप विद्दुत विभाग के द्वारा बिल बकाया होने के कारण लाइन काटे लगभग 1माह हो गया है। लोगो ने अदर नेटवर्क के हर महीने 35 या 45 रुपये के रिचार्ज से छुटकारा पाने के लिए bsnl में पोर्ट करा लिया था अब पावर कट के कारण 1 महीने नेटवर्क गायब है उपभोगता परेशान है।
अब bsnl वाले अधिकारी चैन की नींद ले रहे है।और आयी कारण है आज जिओ अपना नेटवर्क बढ़ाता जा रहा है सरकारी की bsnl डूबती जा रही है जहाँ महीनों से नेटवर्क नही होगा तो उपभोगता दूसरी महंगी कंपनी में जाने को मजबूर है।
Leave A Comment