ब्रेकिंग न्यूज़

 जगतगुरु नरेंद्राचार्य महाराज भक्त सेवा मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉक्टर जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर ए. के. साहू के निर्देशानुशार जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती  क्रिटिकल पेशेंट, सिकलिन, थैलीसीमिया, डिलीवरी, डेंगू से पीड़ित जैसे मरीजों के लिए आपात स्थिति को देखते हुए रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु रक्त केन्द्र के द्वारा जगतगुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज भक्त सेवा मंडल के द्वारा 21 अक्टूबर 2023 को ब्लड सेंटर दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें 48 यूनिट ब्लड  एकत्रित  किया गया ।
 
रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी डॉक्टर नेहा नलवाया के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में डॉ परिशा सिंह, काउंसलर एंथोनी, स्टॉफ नर्स श्रीमती सती गुप्ता, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन रोशन सिंह  लैब सुपरवाइजर रूपेश सर्पे ,लैब टेक्नीशियन कुसुम चंद्राकर, दिनेश कुमार मीनाक्षी , महेंद्र चंद्राकर, तीरथ यादव, चतुर्थ श्रेणी श्री कौशल साहू, श्रीमति माला देशमुख, ब्लड बैंक डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रियांशा देवांगन साथ ही जिला चिकित्सालय जीवनदीप समिति के कार्यकारी सम्माननीय सदस्य श्री दिलीप ठाकुर , श्री सतीश चन्द्र सुराना , श्री प्रशांत डोंनगावरकर, श्री दुष्यंत देवांगन , संस्था से राजिल रणदेव  अध्याषक, गंगासागर तिवारी निरीक्षक, राम तिवारी तालुका अध्याषक, ज्योति रणदेव व प्रफुल्ल तिवारी आदि के विशेष सहयोग से कैंप का सफल सम्पादन किया गया ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook