ब्रेकिंग न्यूज़

 विधानसभा निर्वाचन-2023 : केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने हेतु आवासीय व्यवस्था
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

दुर्ग : विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने  की आवासीय व्यवस्था की गई है। जो इस प्रकार है- शासकीय भवन- पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवेकानंद सभागार भवन जेल तिराहा दुर्ग एवं सतनामी समाज भवन जेल तिराहा दुर्ग। मोहननगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशाभाउ ठाकरे भवन आदित्यनगर दुर्ग व सिकोला भाटा गंजमंडी दुर्ग, मंगल भवन धमधा। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसपी स्कूल से.-7(महिला समाज) भिलाई, बीएसपी सेक्टर-5 एस.पी.ए. मीडिल स्कूल भिलाई, इस्पात क्लब सेक्टर 5, इस्पात क्लब सेक्टर 6, इस्पात क्लब सेक्टर 7 एवं इस्पात क्लब सेक्टर 8।
 
भिलाईभट्ठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्पात क्लब सेक्टर-1 भिलाई नगर, इस्पात क्लब सेक्टर-2 भिलाईनगर, इस्पात क्लब सेक्टर 4 भिलाईनगर। स्मृतिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन स्मृतिनगर सुपेला। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक भवन वार्ड क्र.1 नगर पालिका परिषद मठपारा, मंगल भवन वार्ड क्र.16 शिवपुरी व सामुदायिक भवन वार्ड क्र.14 नगर पालिका परिषद अटल आवास बोगदा पुलिया। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पं. दीनदयाल मिनी स्टेडियम। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन भिलाई-3, सामुदायिक भवन उमदा। कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांस्कृतिक भवन नगर पालिक परिषद, सामुदायिक भवन वार्ड क्र.19 कुगदा नगर पालिका परिषद, खारून ग्रीन व राजीव भवन परसदा। उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन उतई। धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन व धीवर धरमशाला शामिल है।
 
निर्वाचन कार्य के लिए संबंधित कार्य विभाग सुव्यवस्थित आरक्षित रखें। निर्वाचन कार्य हेतु किसी भी समय इसकी आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जाएगा। भारसाधक अधिकारी का नाम तथा कार्यालय/परिसर की चाबी रखने वाले जिम्मेदार अधिकारी का नाम एवं पदनाम सहित जानकारी श्री चन्द्रप्रकाश तिवारी, डी.एस.पी. पुलिस लाईन, मो.नं. 9406159055 को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook