कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधित सभी कार्यों को त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के दिए निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधित नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने बिंदुवार निर्वाचन कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आगामी निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने निर्वाचन संबंधित अधिकारियों की बैठक में कहा कि जिले में द्वितीय चरण में 17 नवम्बर दिन शुक्रवार को मतदान होना है, इसलिए आप सभी अधिकारी मतदान संबंधी सभी कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने मतदान सामग्री के वितरण के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक तैयारियां जल्द पूर्ण करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सामग्री वितरण के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो उसके अनुरूप सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए जरूरी इंतजाम समय से पूर्ण कर लिए जाएं।
Leave A Comment