ब्रेकिंग न्यूज़

राजनांदगांव : टायपिंग काम देने के नाम पर लोगों से 40 लाख रुपए ठगने वाले आरोपियों में से एक आरोपी गिरफ्तार

 राजनांदगांव जिले में बेरोजगार लोगों से ठगी करने वाला एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है मामले की जानकारी अनुसार मुख्य आरोपी का एक साथी (पार्टनर) युवक  गौरी नगर निवासी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है. आरोपियों ने जिले के घुमका क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर निवासी देवेश वर्मा और उसके अन्य साथियों से टाइपिंग कंपनी में होम बेस वर्क काम दिलाने का झांसा दिया था और इसके बदले में उनसे सुरक्षा निधि के रूप में 15 से 18 हजार रुपए तक जमा करा लिए थे. टाइपिंग करने वालों को 9 हजार रुपए प्रतिमाह और नॉन टाइपिंग स्टाफ को 6 हजार रुपए वेतन देने का आरोपियों ने वादा किया था वह अपने साथ जुड़ चुके लोगों से अपने साथ 5-5 लोगों को जोड़ने बोलता था इस तरह चेन बनाकर आरोपियों ने उन लोगों से 40 लाख रुपए जमा करवा लिया जब लोगों को ठगे जाने का अहसास हुआ तब उन्होंने केस दर्ज करवाया मुख्य आरोपी आकाश यादव फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook