ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरबा : मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए 7.81 लाख रूपये

कोरबा 13 मई : देशव्यापी कोरोना से जंग में कोरबा जिले के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसाइयों भी अपना योगदान देने में पीछे नहीं हैं। आज जिले के लगभग चार हजार रसोइयों ने अपने पारिश्रमिक में से सात लाख 81 हजार दो सौ रूपये इकट्ठे कर मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए हैं। छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता मिरी ने आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को सात लाख 81 हजार दो सौ रूपये का चेक सौंपा। कलेक्टर ने कोरोना से लड़ाई में रसोईया भाई-बहनों के योगदान को महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बताया तथा जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि जिले में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले तीन हजार नौ सौ छह रसोइया कार्यरत हैं। इन सभी ने अपे्रल माह के पारिश्रमिक में से पांच-पांच दिन का पारिश्रमिक कोरोना से लड़ाई में योगदान स्वरूप मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook